अभ्यारण्य में जंगली जानवर का शिकार करने वाले आरोपी गिरफ्तार….

बलरामपुर:- सेमरसोत अभ्यारण्य में 26 सितंबर 2021को ग्राम खटवाबरदर में करीब 8-10 लोगों के द्वारा मिलकर जंगली जानवर कोटरी का शिकार कर दिया गया था और कोटरी के शव को छिपा दिया गया था । उप निदेशक एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा प्रभाकर खलखो के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत वीभी केरकेट्टा के मार्गदर्शन में गेम रेंजर बलरामपुर डीपी सोनवानी लगातार वन अमला के साथ 3 दिनों तक खटवाबरदर के जंगल मे गस्त करते रहे एवम ग्रामीणों से पूछताछ करते रहे । पूछताछ करने में पता चला कि आरोपी शंकर उर्फ मुन्ना अपने अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर कोटरी का शिकार तालाब के पास खेत मे किया और कोटरी को अपने  घर मे रख दिया। वन अमला के गांव में आने की सूचना पर मृत कोटरी को 1 बोरे में भरकर गाँव से लगे जंगल मे दूर लेजाकर छिपा दिया गया था, जिसे वन अमला द्वारा जप्त कर लिया गया। जप्ती करने के बाद आरोपी शंकर उर्फ मुन्ना पिता मछरिया, रासपति पिता बुचा एवम तेजकुमार पिता बेनेदिक के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय बलरामपुर में प्रस्तुत किया गया जहाँ से सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *