भारत सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना में पंजीयन कराने पर श्रमिकों को मिलेगा दो लाख रूपये की मुफ्त बीमा सुविधा का लाभ।

बीजापुर -कोई भी श्रमिक जो 16 से 59 साल के बीच की उम्र का है, आधार कार्ड,बैंक पास बुक और मोबाईल नम्बर ले जाकर कोई भी नजदीकी च्वाईस सेन्टर से पंजीयन करा सकता है। आय कर पटाने वाले तथा ईपीएफ, ईएसआईसी एवं एनपीएस के सदस्य श्रमिकों को इस योजना का लाभ उठाने की पात्रता नहीं होगी। बीजापुर श्रम निरीक्षक सोपान कर्नेवार ने बताया कि घरेलू नौकरानी, खाना बनाने वाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी प्रकार का सामान बेचने वाले वेन्डर, हॉटल के नौकर, वेटर, रिसेपस्निट, पूछताछ क्लर्क, ऑपरेटर, दुकान का नौकर एवं सेल्समेन, आटो चालक, ड्राईवर, पंचर बनाने वाले, व्यूटी पार्लर वर्कर, नाई , मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली मिस्त्री, पेन्टर, टाईल्स लगाने वाला मजदूर, वेल्डिंग कार्य, खेती कार्य करने वाला मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट-भट्टा मजदूर, खदान मजदूर, मूर्तिकार, मछवारा, चरवाहा, पशु पालक, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, डेलिवरी बाय, नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर के पुजारी, दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन ,आशा वर्कर सहित अन्य असंगठित एवं निर्माण श्रमिक पात्र हैं। ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन होने के बाद कार्ड प्राप्त होने पर पंजीकृत श्रमिकों को दो लाख रूपये की बीमा एवं आपदा की स्थिति में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *