![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230715-WA0031.jpg)
वेतन विसंगति और पेंशन को लेकर एकजुट हुए शिक्षक एलबी संवर्ग
बीजापुर :-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा (एलबी संवर्ग के सभी प्रमुख संगठनों का साझा मंच) जिला बीजापुर के पदाधिकारियों के द्वारा एलबी संवर्ग के शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 जुलाई को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया जाएगा। छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कैलाश रामटेके व राजेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर कुल 20 वर्ष की सेवा अवधि में पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। मांग पूरी न होने की स्थिति में 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी गई है।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230715-WA0030-1024x768.jpg)
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के दौरे में होने के कारण वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र पसपुल बीजापुर को ज्ञापन देकर सूचना सौंपा गया। पूर्व की भाँति ही एलबी संवर्ग के सभी संगठन अब एक मंच के बैनर तले आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्राँतीय उपाध्यक्ष परुषोत्तम झाड़ी,जिलाघ्यक्ष राजेश मिश्रा,सचिव सुशील हेमला चारों ब्लाक अध्यक्षगण ,शांतिलाल वर्मा,कमल नारायण कुंजाम,महेश यालम,गौकरण ठाकुर,छ्ग शालेय शिक्षक संघ के सचिव कैलाश रामटेके,महामंत्री वसीम खान ,ब्लाक अध्यक्ष विजय चापड़ी शामिल थे।ज्ञापन के बाद बैठक कर सभी शिक्षकों ने उम्मीद जताया है कि सरकार उनकी माँगों को पूरा करेगी ।माँगे पूरी नही होने की स्थिति मे प्रदेश के समस्त शिक्षक उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।