फिर पकड़ाया माओवादियों का साठ हजार, दो-दो हजार के थे 30 नोट

बीजापुर :- मुखबिर से सूचना मिली कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादियों का पैसा जमा करने एक व्यक्ति मोटर सायकल से आवापल्ली आ रहा है ,जिसके पास माओवादियों के 2000/- के नोट है । सूचना के आधार पर 13 जुलाई 2023 को थाना बासागुड़ा द्वारा एमसीपी कार्यवाही के दौरान हीरापुर हनुमान टेकरी के पास हीरो ग्लेमर मोटर सायकिल CG 20J 0210 चालक को रोककर पूछ ताछ किया गया । पूछताछ पर अपना नाम नागुल सत्यनारायण पिता नागैया उम्र 55 वर्ष निवाड़ी पुतकेल थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया । जिसके पास रखे कत्था हल्का पीला कलर बैग में तलाशी के दौरान 2000/- रुपये मूल्य के 30 नोट कुल 60,000/- रुपये, दो नग सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के पास बुक, माओवादी पाम्पलेट बरामद किया गया । उपरोक्त बरामद सामग्री एवं रकम के सम्बंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदेही नागुल सत्य नारायण से उपरोक्त रकम के सम्बंध में पूछताछ पर बताया कि उसूर एरिया कमेटी अंतर्गत उसूर एलओएस सदस्य झाड़ी कन्ना एवं नरसापुर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम द्वारा दो दो हजार मूल्य के 30 नोट कुल 60000/- बैंक में जमा कराने एवं माओवादी पर्चा फोटोकापी कराकर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम को देना बताया ।

प्रकरण में थाना बासागुड़ा में छ ग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी नागुल सत्यनारायण को गिरफ्तार कर कब्जे से दो दो हजार के 30 नोट कुल 60000/-, 500 के 6 नोट, 100 के 2 एवं 20 का एक नोट कुल 3220 रुपये, दो नग बैंक पासबुक, 1 एंड्राइड मोबाईल, एक नग मोटरसाइकिल एवं माओवादी पर्चा जब्त किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही के पश्चात न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *