अब साईकिल से अपने स्कूल पहुंचेंगी गांवों की बेटियां



लोहंडीगुड़ा :- नई साईकिलें पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे। दूर दराज के गांवों की ये बेटियां अब साईकिल से स्कूल पहुंचेंगी। चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार विकासखंड के तिरथुम हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित सरस्वती सायकल योजना के तहत साईकिल वितरण समारोह में करीब सवा सौ छात्राओं को साईकिलें प्रदान की।

श्री बेंजाम ने माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तिरथुम हाई स्कूल की छात्राओं ने ‘आदिवासी जंगल रखवाला’ गाने में नृत्य प्रस्तुत किया। नए विद्यार्थियों को श्री बेंजाम ने प्राथमिक शाला में प्रवेश दिलाया।विधायक राजमन बेंजाम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुतनपाल की 12, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरांगुर की 9, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालनार की 6, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बास्तानार की 6, कन्या हाई स्कूल किलेपाल की 34, हाई स्कूल तिरथुम की 4, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 29, हाई स्कूल बोदेनार एक, हाई स्कूल लालगुड़ा की 18, डीएवी स्कूल लालगुड़ा की 3 छात्राओं को सायकल वितरित की।

विधायक राजमन ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने में सरस्वती सायकल योजना मिल का पत्थर साबित हो रही है। गुरुजनों का आशीर्वाद व निर्देश को मानते हुए शिक्षा अर्जन करना है।पहले बालिका शिक्षा इतनी अच्छी नही थी, लेकिन अब बालिका शिक्षा को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री योजनाएं संचालित कर रहे हैं। जिसका परिणाम आज पूरे प्रदेश में देखने मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के मामले में प्रदेशस्तर पर बालकों से बालिकाएं अव्वल हैं।सरस्वती सायकल योजना से छात्राओं के पालकों का आर्थिक बोझ तो कम हुआ ही है, बेटियों के समय पर घर लौट आने से उनकी एक बड़ी चिंता भी दूर हो गई है।

श्री बेंजाम ने भरोसा जताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बास्तानार के बच्चे भी भविष्य में बड़े अधिकारी बनकर प्रसाशनिक सेवा में आएंगे। हमारी सरकार की भी मंशा यही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मालती मंडावी, जनपद सदस्य जागेश्वरी, जनपद सदस्य दुला कवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष सोमडू मंडावी, सरपंच तिरथुम राजेंद्र पोयाम, सरपंच सांवगेल ममता मंडावी, सरपंच जामगांव सोमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, बृजनारायण ठाकुर, देवेंद्र पोड़ियामी, मोती पोयाम, करिया पटेल, लक्ष्मण मुर्रा, बुसका राम बेड़ता, बीजाराम पोड़ियामी, सभी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षकाएं व छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *