तालाब की पोली मिट्टी से बना दिया सड़क, बारिश में लोगों का चलना हुआ दूभर

छोटे कापसी – परलकोट क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची सड़कें कीचड़ से भर गई हैं। ग्राम पंचायत गोबिंदपुर के आश्रित ग्राम (पीवी 15) की सड़क का हाल बुरा है। पूरी सड़क दलदली क्षेत्र में तब्दील है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के द्वारा मुरुम की जगह ज्यादा मुनाफा एवं अपने निजी को फायदा पहुचने के लिए अनूप सिंह के तालाबों से पोली मिट्टी निकालकर सड़क पर डाल दिया बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ हो गया, जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होने लगा है। लोगों को घर से निकलने पर चप्पल हाथ मे लेकर चलना पड़ रहा है। मोटर बाइक सड़क पर चलते हुए इधर उधर चलती नजर आती है। मोटरसाइकिल वाले गिरते पड़ते चोटिल हो रहे है। लोगों को बड़ी दुर्घटना का डर सताने लगा है। इस समस्या ने गांव के लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर जनजीवन प्रभावित कर दिया हैं। ग्रामीणों ने अपनी ज्वलंत सील समस्या को लेकर विधायक अनूप नाग से सड़क को सुधरवाने की मांग की थी। ग्रामीणों की समस्या मो गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तत्काल ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को बुलाकर मशीन से सड़क के कीचड़ को हटा कर डस्ट डालने को निर्देशित किया है।

ग्रामीण अनूप सिंह ने बताया कि हमारे गांव में मुरुम नही है। दूर से लाना पड़ता है। सरपंच पति के द्वारा मेरे तालाब से मुरुम खुदवाया और सड़क पर मुरुम मिश्रित मिट्टी को सड़क पर बिछाया,जिससे मेरे तालाब बना गया।

इस संबंध पर गोबिंदपुर सरपंच पति निर्मल सरकार ने बताया हर साल ही हमारे गांव में कीचड़ की समस्या रहती है। अच्छा मुरुम ग्राम के आसपास में नही है। जिसके चलते गांव के अनूप के तालाब से मुरुम मिश्रित मिट्टी डाला गया लेकिन बारिश होने से कीचड़ हो गया। अभी कीचड़ को मशीन गाड़ी से हटा कर डस्ट बिछाया जा रहा है।

इस संबंध पर जंप कोयलीबेड़ा सीईओ आशीष डे ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है की गोबिंदपुर ग्राम पंचायत की सड़कों पर कीचड़ होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मेरे द्वारा सचिव को तत्काल निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *