कलेक्टर कटारा ने बीजापुर का भ्रमण कर लोहा डोंगरी पार्क एवं महादेव तालाब का किया अवलोकन
बीजापुर – कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक महादेव सरोवर एवं लोहा डोंगरी जैव विविद्यता पार्क का अवलोकन किया लोहा डोंगरी एवं महादेव तालाब में सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके बारे में जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू एवं एसडीएम बीजापुर देवेश कुमार ध्रुव ने दोनो जगह के कार्य योजना को विस्तृत रूप से बताया। कलेक्टर कटारा ने महादेव तालाब के अवलोकन के दौरान तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण एवं भूमि अधिग्रहण की जानकारी ली। वहीं तालाब गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, गार्डन, पाथ-वे इत्यादि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लोहा डोंगरी के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी ने लोहा डोंगरी को विकसीत करने की कार्य योजना से अवगत कराया।