सरस्वती सायकिल वितरण योजना के तहत 18 छात्राओं को किया गया सायकिल वितरण

छोटे कापसी – गुरुवार 20 जुलाई 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवपुर (पीवी 02) में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य कापसी अंजली अधिकारी के द्वारा कक्षा नवमी के पात्र 18 लाभांवित छात्राओं को तिलक लगाकर सायकल वितरित किया गया। जिससे छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्रों ने स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।साथ ही देवपुर प्रभारी प्राचार्य खेलुराम ध्रुव ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की स्कूल में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।कार्यक्रम में मुख्यातिथि अंजली अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए। साथ कि कहा कि यह योजना भाजपा सरकार ने शुरू की थी। संकुल समन्वयक मनोज शांडिल ने भी अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अब छात्राओं को सायकल मिल जाने से आने जाने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी साथ बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगी। इस मौके पर सरपंच माही विस्वास,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय विस्वास,व्याख्यता उमेदि ठाकुर,असीम विस्वास,नितिन नुरेटी,प्रेमदास सूर्यवंशी,अर्चना बाला,प्रीति मानकर,रंजीता गाइंन,पालकगण,सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *