सोने-चांदी के जेवरों की हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा, 04 आरोपियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

धमतरी :- पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया है। जिसका बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहा है। थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलोरा निवासी प्रार्थी अशोक कुमार साहू ने दिनांक 15/10/2021 की देर रात्रि थाना मगरलोड पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/10/2021 की रात्रि करीबन 9:40 बजे कोई अज्ञात चोर उसके घर अंदर घुसकर कमरे में रखी पेटी जिसमें सोने चांदी के गहने-रानी हार, गुलबंद, झुमका, खिनवा, अंगूठी, लॉकेट, फुल्ली, नथनी, बाला, पायल, सांटी, माला, बिछिया आदि कीमती करीबन 2.70 लाख रुपए को पेटी सहित चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरूका की त्वरित पतासाजी करने आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया। इसी दरम्यान मुखबिर सूचना पर संदेही बुद्धदेव उर्फ देव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। बुद्धदेव उर्फ देव साहू द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के जेवरों को आपस में बंटवारा करना बताया। साथ ही चुराई गई पेटी एवं सोने का रानी का हार अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया जिसे अपने घर से निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। आरोपी बुद्धदेव उर्फ देव साहू से मिली जानकारी के आधार पर नकुल साहू एवं विनोद ठाकुर को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहनों को पृथक पृथक बरामद करते हुए प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 382, 34 भादवि जोड़ी जाकर विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की गई है। तीनों आरोपियों को ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटना कारित करने में संलिप्त एक आरोपी फरार है जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही है, जिसके कब्जे से शेष मशरुका भी बरामद किया जाना शेष है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *