![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211022-WA0186.jpg)
प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगे अंकुश, हुक्का बार पर हो पूर्ण प्रतिबंध- मुख्यमंत्री
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211022-WA0188-1024x541.jpg)
रायपुर :- आईजी एसपी कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त लहजे में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और हुक्का बार को पूरी तरह से बंद करने का कड़े निर्देश दिये ।
आईजी एसपी कांफ्रेंस के सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नशे को लेकर काफी सख्त नजर आए वहीं प्रदेश में हो रही छोटी छोटी घटनाओं को सांप्रदायिक और अराजक तत्वों द्वारा बड़ा रूप देने का प्रयास करने वालो की अपने आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए पहचान कर कड़ी कार्यवाही करें, क्योंकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार, प्रशासन और पुलिस ने कोविड महामारी के दौरान अभूतपूर्व कार्य किया, प्रवासी मजदूरों के हित मे बेहतरीन कार्य किये गए । मुख्यमंत्री ने हर थाना, अनुविभाग, जिला और रेंज स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने, पुलिस अधीक्षक हर जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल टीम बनाकर जो भी सोशल मीडिया में अफवाह फैलाये उन्ही चिन्हांकित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए । प्रदेश में चल रहे हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए प्रदेश में दूसरे राज्य से आ रहे नशीले पदार्थो कड़ी कार्यवाही करने और अन्य राज्यो से आ रहे गांजा पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए ।