फ़ोर्टिफ़ाईड राइस पोषणयुक्त होता है, प्लास्टिक चाँवल के नाम पर भ्रम और अफ़वाह फैलाना बंद करे भाजपा- सुखदेव नाग
बीजापुर :- ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि फ़ॉर्टिफ़ाईड राइस पोषणयुक्त होता है जिसका वितरण शासन द्वारा किया जा रहा है इस चाँवल में आयरन, विटामिन B-12, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है इस चाँवल के उपयोग से कुपोषण में कमी आती है और यह विशेष प्रकार के पोषण वाला फ़ॉर्टिफ़ाईड चाँवल है। इस पौष्टिक आहार का लाभ आदिवासी, गरीब, कमजोर और कुपोषित बच्चों को सीधे मिलेगा।
लेकिन भाजपा और भाजपा के लोग अपनी कमजोर राजनीति सोच व कमजोर जानकारी को लेकर, बिना किसी आधार और बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के मनगढ़ंत कहानी रचकर फ़ॉर्टिफ़ाईड चाँवल को प्लास्टिक चाँवल होने की अफ़वाहें फैलाने का कुत्सित और घृणित कार्य कर रहे है जिसके लिए भाजपा को पूरे बीजापुर क्षेत्र की जनता से भ्रामक जानकारी और अफ़वाहें फैलाने के लिए माफ़ी माँगना चाहिए। भाजपा के लोग नहीं चाहते के बीजापुर ज़िला कुपोषण मुक्त हो और ये भी नहीं चाहते है कि जिले के कुपोषित बच्चों को सम्पूर्ण पोषण आहार मिले इसीलिए भाजपा आए दिन भूपेश बघेल सरकार के हर एक जनकल्याणकारी योजना का विरोध करती रहती है और लोगों के बीच भ्रम और अफ़वाह फैलाने का काम करती है इससे मुद्दा विहीन भाजपा का दिवलियापन स्पष्ट दिखाई पढ़ता है। भाजपा और उनके लोगों ने ऐसे ही भ्रम और अफ़वाहों को फैला कर पिछले पंद्रह सालों के शासनकाल में बीजापुर जैसे आदिवासी ज़िले में ही लगभग दो सौ स्कूलों को बंद करवाकर हज़ारों आदिवासी बच्चों को स्कूल और शिक्षा से वंचित किया है जिसके लिए भाजपा और महेश गागड़ा को जिले वासियों से माफ़ी माँगनी चाहिए। अब भारतीय जनता पार्टी की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे एक कैम्पेन चलाए की “ये चाँवल प्लास्टिक नहीं बल्कि पौष्टिक है।”