जनभावना और आवश्यकताओं के अनुसार ही विकास कर रही है कांग्रेस की सरकार – विक्रम मंडावी

बीजापुर :- ज़िले के तोयनार ज़िला पंचायत क्षेत्र -08 के 6 ग्राम पंचायतो का इटपाल में 18, धनोरा में 55, पापनपाल में 07, तोयनार में 70, मिड़ते में 37, मोरमेड में 54 वनाधिकार पत्रों का वितरण शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने कुल 241 लोगों को वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया। ऐसा पहली बार हुआ कि विक्रम शाह मंडावी ने 6 पंचायतो के 241 पात्र हितग्राहियों को वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया है। क्षेत्र में विधायक जी को पाकर ग्रामीणों ने बाजे गाजे, के साथ फूल माला पहनाकर विधायक जी व अथितियों का स्वागत किया । इसी के साथ जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के इटपाल में 48.09 लाख, जैतालुर में 42.40 लाख, धनोरा में 152.52, पापनपाल में 153.43 लाख, तोयनार में 164. 23 लाख की लागत से लगभग 670 करोड़ का पाइप लाइन लाइन विस्तार का भूमिपूजन भी किया। क्षेत्रीय ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतीया उद्दे के मांग पर मुहर लगाते हुए माननीय विधायक जी ने इटपाल हाई स्कूल में 400 मीटर बाउंड्रीवॉल, जैतालुर मुक्तिधाम में तार फेंसिंग, सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल, धनोरा में सेड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, 5 काम्प्लेक्स भवन निर्माण, खेल मैदान के साथ रंगमंच, तोयनार में खेल मैदान के साथ रंगमंच, बस्तिपारा से बारेपरा के मध्य 6 मीटर पुलिया निर्माण, बस्तिपारा से तेलम पारा तक 2 किलोमीटर मोरमिकरण, बस्तिपारा से पेद्दापारा तक 3 किलोमीटर मोरमिकरण, हाई स्कूल में 200 मीटर सीसी सड़क, शिव मंदिर का जीर्णोद्धार बड़े पारा सड़क पर 3 मीटर पुलिया की सौगात दी। इस दौरान जिला पंचायत निधि से क्षेत्र की जिला सदस्य नीना रावतीया उद्दे ने इटपाल में पानी टैंकर प्रदाय किया जिसका वितरण विधायक जी के करकमलों से ग्राम पंचायत को दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार जन-भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है यही कारण है कि पीढ़ियों से क़ाबिज़ लोगों को वन-अधिकार पट्टे दिए जा रहे है अब इन ज़मीनों में बिना किसी दबाव के आसानी से कृषि कार्य किए जा सकेंगे। गाँव में सड़क, बिजली और पानी गाँवों में रह रहे लोगों के माँग के अनुसार गाँव तक पहुँचा रहे है बंद स्कूल को लगातार खोला जा रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुँचाने के मक़सद से नए अस्पताल भी खोले जा रहे है उसूर ब्लॉक के लोगों को अब उच्च शिक्षा यही मिल सकेगी शिक्षा की ओर कदम बढ़ाते हुए इटपाल में नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया गया है। आने वाले दिनों में और वन-अधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य व ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जनपद सदस्य तिरुपति कटला, राजेश्वरी यालम, विधायक प्रतिनिधि जगबंधु मांझी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश यालम, सरपंच विजयपाल शाह, हरिहर शाहनी, विजय कुड़ियाम, प्रति राम कुड़ियाम, दुर्गा यालम,के अलावा बीजापुर ब्लॉक के सभी पूर्व सरपंच सभी पंच के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *