प्रान्त स्तरीय श्री राम काव्य प्रतियोगिता में बीजापुर की कर्निका तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी
बीजापुर :- राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में श्री राम काव्य-पाठ प्रांतीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्रातः 10 बजे श्री राम मंदिर वी. आई. पी. रोड मंदिर प्रांगण रायपुर में आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि, विगत माह में राज्य के 26 जिलों में जिलास्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई, सभी जिलों के विजेता प्रांतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने और प्रतियोगिता में विजयी होने को उपस्थित हुए। कुल 91 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में श्री राम जी पर आधारित कविताओं का मंचन जिसमें श्री राम जी के शील-सौंदर्य, पराक्रम आदि विषयों पर रचनायें प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम, तथा बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष महंत वेदप्रकाश जी, प्रान्त प्रमुख धर्माचार्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री भारती बंधु जी, सुप्रसिद्ध भजन और सूफ़ी गायक, बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक बत्रा जी, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम, एवं राजेश बरलोटा जी,प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,राष्ट्रीय सह महमंत्री महेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ उनका आशीष और सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 3100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रु., प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, प्रदान किया गया और छह चुनिंदा प्रतिभागियों को आगामी माह में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। पहले खण्ड मे 91 प्रतिभागियों की प्रस्तुति हुई जिसमें से उत्कृष्ठ 12 का चयन हुआ। दूसरे खण्ड में चयनित 12 प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें से 6 का दिल्ली के लिए चयन हुआ और बीजापुर जिले की कर्निका ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से मंचस्थ अथितियों व उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रांतीय काव्य पाठ के साथ ही, श्री राम रक्षा स्त्रोत एवं श्री राम जी के शील-सौंदर्य और पराक्रम पर मौलिक कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। गौरतलब है कि, तीनों ही अलग-अलग उक्त कार्यक्रम में तक़रीबन 110 प्रतिभाशाली प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में प्रान्त प्रतियोगिता प्रभारी देवेन्द्र परिहार,श्री वन गमन काव्य यात्रा प्रभारी मल्लिका रुद्र, के साथ प्रान्तीय पदाधिकारीगण उर्मिला देवी उर्मी,कमल शर्मा, साखी गोपाल पंडा,आशीष अकेला, भरत गंगादित्य आदि सभी ने भरपूर सहभागिता निभाई। बीजापुर जिला इकाई संयोजक बीरा राजबाबू और अध्यक्ष अमितेश तिवारी के मार्गदर्शन में बीजापुर जिले के 5 प्रतिभागी अजीत पटेल, कर्निका तिवारी,निशांत झाडी,शंकर मिच्चा और सुनील जैन विजेता को इकाई के व्यय से रायपुर ले जाया गया और सभी ने अपनी दमदार प्रस्तुति देकर तथा प्रांतीय कार्यक्रम में कर्निका ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बीजापुर जिले का गौरव बढ़ा दिया।