बीजापुर जिले के स्थानीय निवासियों के लिए निकली सहायक ग्रेड-3 व भृत्य के पदों पर भर्ती, 01नवम्बर 2021 से कर सकेंगे आवेदन

बीजापुर :- जिले के स्थानीय निवासियों के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड -3 और चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के पदों पर भर्ती किया जाना है । इस भर्ती परिक्रिया में जिले के निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे ।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एक 10-8/2019 दिनांक 04-09-2019 के तहत गठीत विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जगदलपुर बस्तर संभाग द्वारा सम्भाग के अंतर्गत बीजापुर जिले के स्थानीय निवासियों से जिले के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़ कर) के सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के रिक्त पदों की भर्ती राजस्व विभाग, कोषालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उप संचालक समाज कल्याण ,खाद्य विभाग, जिला निर्वाचन कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग किया जाना है । उक्त भर्ती में जिले के ही पात्र व इछुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर दिनांक 01-11-2021 से आमंत्रित किये जायेंगे ।
उपरोक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01-11-20121, और अंतिम तिथि 23-11-2021 रखी गई है । सहायक ग्रेड-03 के लिये परीक्षा की तिथि 02-01-2022 को सुबह 11.45 से 2.00 तक होगी । इसी तरह परीक्षा आवेदन शुल्क तृतीय श्रेणी (सहायक ग्रेड-3) व चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) हेतु पृथक पृथक शुल्क जमा किया जाना है – सामान्य वर्ग हेतु – 350/-, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 250/- , और अनु.जाती / अनु. ज.जाती/ दिव्यांगजन के लिए – 200/- रखी गई है ।
उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र, नियम व शर्ते एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी जगदलपुर बस्तर संभाग के वेबसाइट www.jaan bastar.cgstate.gov.in / कार्यालय कलेक्टर बीजापुर के वेबसाईट एवं सूचना पटल पर भी उपलब्ध है । आवेदकों द्वारा 01-11-2021 से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे । पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट से प्रेषित आवेदन पत्र मान्य नही किये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *