सांसद, विधायक के प्रयासों से बुधराम को मिला रोजगार, धन्यवाद ज्ञापित करने मिठाई लेकर पहुंचा सांसद निवास
जगदलपुर :- नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लाक के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के 12 वीं पास युवा बेरोजगार बुधराम गोटा के पिता बचपन में ही नक्सल हिंसा के शिकार हो चुके थे । मजबूरीवश बुधराम गांव से बाहर जाकर ठेला लगाना या अन्य काम करके अपना जीवन यापन कर था । किंतु बस्तर सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप के प्रयास से मुख्यमंत्री स्वेछानुदान मद से बुधराम गोटा को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किया गया । जिसके बाद बुधराम ने ओरछा में स्टेशनरी का दुकान खोल कर अपना जीविकोपार्जन करने लगा है । बुधराम ने बस्तर सांसद दीपक बैज को धन्यवाद ज्ञापित करने दीपावली के अवसर पर मिठाई लेकर सांसद निवास लोहंडीगुड़ा पहुंच कर सांसद का आभार जताया ।