नरवा ,गरवा, घुरवा ,बाड़ी व स्वच्छता के महत्व को छात्रों ने जाना
धमतरी :- अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य एस रामटेके के निर्देशन में विद्यालय छात्र छात्राओं को ग्राम का भ्रमण कर ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के छात्र छात्राओं तथा रासेयों स्वयं सेवकों ने ग्राम भोथली के नरवा ,गरवा, घुरवा ,बाड़ी का अवलोकन किया। तथा यह कैसे बनते हैं वर्मी खाद का उपयोग क्या है पशुओं से हमें क्या क्या लाभ प्राप्त होते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया सरपंच एवं अध्यक्ष घनश्याम साहू, पंच पुरुषोत्तम साहू ने शासन की योजनाओं व नल जल योजना की जानकारी प्रदान किए। तथा बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता व मितानिन राजेश्वरी साहू ,सेविका पटेल के द्वारा रासेयों स्वयं सेवकों को धूम्रपान से होने वाली बीमारी व उसके रोकथाम के उपाय तथा कुष्ठ रोगों के लक्षण व उनके उपचार एवं शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया ।स्वयंसेवकों ने ग्राम की गलियों का भ्रमण कर ग्रामीणों से ऐतिहासिक कार्यों व जगह पुराने वृक्षों की जानकारी प्राप्त किया। तथा विद्यालय परिसर के कटीली झाड़ियों को काटकर एवं साफ कर स्वच्छता कार्यों में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू , मंजूषा साहू डीओ सी गाइड, गोपेश साहू खेल शिक्षक ,उपासना, साक्षी ,प्राची, लोमेश, अमृता, चंद्रकला, धारणा, डीलेश ,देविका, भूलक्ष्मी, पल्लवी , शालानायक लोमस ध्रुव होमेश ,मनीष, विनय, सौरभ ,रामखिलावन ,योगेंद्र गुलाप ,मुरलीधर ,नीतिन ,रुपेश वर ,योगेश आदि ने भ्रमण व स्वच्छता कार्यों में अपना योगदान दिया।