धान खरीदी शुरू,किसानों को देना होगा 30 प्रतिशत बारदाना,सरकार देगी 18 रुपये किसान खरीद रहे 35 रुपये,17रुपये का सीधा नुकसान

छोटे कापसी – 01 दिसंबर से पूरे प्रदेश के साथ बड़े कापसी लैम्पस के सभी 09 केंद्रों में धान खरीदी शुरू। किसानों को धान बेचते समय 30 प्रतिशत बारदाना देना पड़ेगा। किसानों को चिंता सता रही कि सरकार से बारदाना प्रति नग 18 रुपये देगी,वही मार्केट में किसानों को 35 रुपये में लेना पड़ रहा है। किसानों को सीधे 17 रुपये का नुकसान। बोरा व्यापारियों ने कहा को बारदाना की मूल्य में वृद्धि होने की संभावना है।

किसानों की बड़ी समस्या
धान खरीदी केंद्र में देना पड़ता है सूक्ति

किसान राजेश कुमार,गोपाल राय,बासुदेव ने बताया कि हर साल सूक्ति के नाम पर प्रति क्विंटल ढाई किलो धान अधिरिक्त और हमाली अधिक वसूली जाती है। किसानों ने बतलाया कि बड़े कापसी लैम्पस अंतर्गत बड़े कापसी केंद्र में सबसे ज्यादा होती है सूक्ति के नाम पर अधरिक्त धान की उगाही। किसानों ने कहा हर तरफ से मार किसानों की ही पड़ती है। किसानों ने इस साल शासन प्रशासन से मांग की है कि सूक्ति के नाम से किसानों से अधिरिक्त धान नही लिया जाए और धान खरीदी केंद्र में वजन सही से किया जाये और जिस केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे उसके सामने ही कटा किया जाए। इस वर्ष किसानों ने मन बना लिया है कि कुछ भी हो इस साल अधरिक्त धान नही दिया जाएगा।

तौल पत्र में होता है फेरबदल

बड़े कापसी के किसानों ने बतलाया कि कटा सही होता है। लेकिन जब तौल पत्र देते है उसमें ज्यादा लेकर कम दर्शाते हैं। सरकारी तौल अनुसार 40 किलो 600,700 ग्राम का कटा होता है लेकिन पर्ची 39 किलो की देते है। क्विंटल में ढाई किलो यही बहतर रुपये के आसपास का नुकशान होता है किसानों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *