सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्राओं को किया गया सायकल वितरण
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा)। आज विकाशखण्ड कोयलीबेड़ा के अंतिम छोर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इरपनार में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी की 30 छात्राओं को मुख्यातिथि सुरेश बनिक,अजय कर्मकार जनप्रतिनिधि के द्वारा तिलक बंधन कर सायकल वितरण किया गया। सायकल मिलने पर छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्रों ने स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य जी.आर चुरेंद्र ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना कर सकेगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए। साथ ही कहा कि कुल 35 छात्राओं को सायकल वितरण करना है आज 30 छात्राएं उपस्थित रही उन्हें दिया गया,बाकी पांच छात्रा को उपस्थित होने पर दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथियो ने भी अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अब छात्राओं को सायकल मिल जाने से आने जाने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी साथ बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगी। इस मौके पर शाला के एचएम सरोज विस्वास,शिक्षक सियाराम ध्रुव,प्रीति जायसवाल,अंग्रेजी व्याख्याता दीपिका राय,गोविंद मंडल,पोषण लाल भुआर्य,गजेंद्र तlरमे,नागेंद्र साहू सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे,ग्रामीण व् पालकगण मौजूद रहे।