
भैरमबाबा के दर्शन व आशीर्वाद ले कर कांग्रेसियों ने दाखिल किया नामांकन प्रपत्र
बीजापुर :- आगामी निकाय में पर्चे दाखिल करने की अंतिम तारीख़ तीन दिसम्बर है जिसे देखते हुए गुरुवार को नगर पंचायत भैरमगढ़ के सभी पंद्रह वार्डों में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करा दिये है। नामांकन दाख़िले के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर की प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्रीमती रुक्मणी कर्मा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियम एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। नामांकन से पूर्व सभी पार्षद प्रत्याशी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐतिहासिक भैरम बाबा मंदिर पहुँच कर बाबा का आशीर्वाद लिया फिर रैली की शक्ल में सभी पंद्रह वार्डों के पार्षद प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के रिटर्निंग अधिकारी भैरमगढ़ के समक्ष नामांकन प्रपत्र जमा किए। इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के प्रत्येक वार्ड में सबसे योग्य प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा है और सभी पंद्रह वार्डों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।