दल्ली राजहरा :-रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को विजयश्री दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ भर के प्रमुख रणनीतिकारों को सेक्टर एवं बूथ स्तर का प्रभार सौंपा जा रहा है इसी तारतम्य में डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया को डॉ खूबचंद बघेल ब्लॉक का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। उन्हें बूथ नंबर 182 से 185 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दल्ली राजहरा के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को रायपुर दक्षिण के बूथ क्रमांक 130, बूथ क्रमांक 34, बूथ क्रमांक 44 में प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें बूथ क्रमांक 130 लक्ष्मी नारायण दास ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा को प्रभारी बनाया गया है। वहीं अरविंद दीक्षित ब्लॉक के बूथ क्रमांक 34 में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है । बूथ क्रमांक 44 में दल्ली राजहरा नगर पालिका के अध्यक्ष शीबू नायर को प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, सह प्रभारी जरीता लैतफलांग व सह प्रभारी विजय जांगिड़ के मार्गदर्शन में तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए दल्ली राजहरा के तीनों वरिष्ठ नेता संबंधित बूथों में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को विजयश्री दिलाने कटिबद्ध हैं। दल्ली राजहरा के कांग्रेस जनों को पूरा विश्वास है कि अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर संबंधित बूथों में अवश्य ही कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में रतिराम कोसमा, काशीराम निषाद एवं शीबू नायर सफल होंगे। रायपुर दक्षिण के विधानसभा सीट के उपचुनाव में दल्ली राजहरा के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाने पर नगर के कांग्रेस जनों में हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को अग्रिम बधाई दी है एवं अनिला भेड़िया और दीपक बैज को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *