माओवादी हमले में 9जवानों के शहीद होने की खबर
बीजापुर :- जिले में एक बार फिर माओवादीयों ने बड़ा आईईडी विष्फोट किया है, इस विष्फोट में नौ जवानों के शहीद होने और कुछ जवानों के घायल होने की खबर मिल रही है। शहीद जवानों में 8 डीआरजी के जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर आ रही है। सभी जवान डीआरजी दंतेवाड़ा के बताये जा रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ से नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे जवानों की स्कार्पियो वाहन को माओवादीयों ने कुटरू बेदरे मार्ग पर स्थित अबेली नाला के पास विष्फोट कर उड़ा दिया है, इस घटना में 8 डीआरजी के जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए है है। घटना के बाद अतिरिक्त बल घटना स्थल पहुंच कर रेस्कीयु में जुट गई है।