बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने जैतालूर मेले में मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल विवाह रोकथाम पर किया जागरूक

बीजापुर :- कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ द्वारा संचालित बीजादूतीर कार्यक्रम अंतर्गत बीजापुर जिले के जैतालूर में आयोजित कोदई माता मेला में मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह रोकथाम और सामाजिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में बीजादूतीर स्वयंसेवकों की भूमिका रही । बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने मेले में उपस्थित युवाओं को सामाजिक सेवा से जुड़ने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सांप-सीढ़ी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, मानसिक स्वास्थ्य पर प्राथमिक सहायता देने के लिए आईवीआर नंबर और पाम्पलेट के जरिए मदद के साधन उपलब्ध कराए गए।

बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता के दौरान युवाओं और स्थानीय समुदाय को 18 वर्ष की आयु में लड़कियों और 21 वर्ष में लड़कों की शादी करने के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभाव और नशा मुक्ति पर भी जोर दिया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के अपील की एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाए गए।

यह मेले ने न केवल समुदाय को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग किया, बल्कि बीजादूतीर स्वयंसेवकों की पहल से जागरूकता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *