शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने जिला प्रशासन का अभिनव पहल
बीजापुर – शिक्षा के स्तर को सुधारने जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। जिले के नामजद अधिकारियों को स्कूलों में क्लास लेने के निर्देश दिए गए कक्षा 1 से 12वीं तक निर्देश के परिपालन में अधिकारी स्कूलों में जाकरर बच्चों का क्लास ले रह हैं। विषय संबंधित मार्गदर्शन देने बच्चों को पढ़ाने सहित कैरियर गाईडेस की जा रही है।
विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ-साथ भविष्य निर्माण की दिशा में प्रोत्त्साहित किया जा रहा है। अधिकारियों को अपने बीच पाकर छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र बिना डर भय और संकोच के अधिकारियों से सीधा संवाद कर अपने सवालों को साझा कर रहे हैं। वहीं अधिकारी अपने अनुभव और चुनौतियों से निपटने के गुर छात्रों को बता रहे हैं।