तुरमेल पुजारी कांकेर मुठभेड़ मे मारे गये 12 माओवादियों में 10 कि हुई शिनाख्त,
बीजापुर :- 16 जनवरी 2025 को दक्षिण बस्तर के तुरमेल और पुजारी कांकेर के जंगलों में पुलिस की संयुक्त टीम के साथ माओवादियों की हुई मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया था। मारे गये माओवादियों में 10 की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं इस मुठभेड़ में 12 नही 18 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी माओवादी पर्चा में उल्लेख है। जिसमे तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य दामोदर भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 में से 10 माओवादियों की शिनाख्त कर लिया गया है। मारे गये माओवादियों में बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 02 सदस्य तमो हूँगी पर 8 लाख रूपये का ईनाम घोषित था। वहीं कम्पनी नंबर 02/cypc टेक्निकल टीम सदस्य नरसिंह राव पर 08 लाख का ईनाम, सीआरसी/cpyc मंगड़ू पर 08 लाख का ईनाम, प्लाटून नंबर 30 cypc माड़वी देवे पर 08 लाख, डिवीजन टेक्निकल टीम/एसीएम माड़वी जोगा पर 05 लाख, कोंटा एरिया कमेटी सदस्य नुप्पो सोमड़ी पर 05 लाख, दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम पीपीसीएम इरपा सिते पर 05 लाख, कोंटा एरिया कमेटी प्लाटून नंबर 04 सदस्य डोडी वासु पर 05 लाख, उईका आयतु पर 05 लाख और गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्य पोटाम मंगली पर दो लाख रूपये का ईनाम घोषित था।
यह मुठभेढ़ माओवादियों के लिए बड़ा झटका -सुंदराज पी
बस्तर आईजी सुंदराज पी ने उक्त मुठभेड़ को माओवादियों के लिए बड़ा झटका बताया है। आईजी ने कहा की 18 जनवरी को माओवादियों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तेलंगाना राज्य समिति केडर दामोदर सहित 18 कैडरों को नुकसान पहुंचने की बात स्वीकार किया है, यह माओवादियों के महत्वपूर्ण मजबूत पकड़ क्षेत्र में एक बड़ा झटका है, दामोदर का उन्मूलन छत्तीसगढ़ तेलंगाना अंतरराज्ययी सीमा के साथ माओवाद आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।