तेलंगाना और मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब जिले में खपाए जाने की सुचना पर बासागुड़ा थाना की बड़ी कार्यवाही
बीजापुर :- जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र में पड़ोसी राज्य तेलंगाना और मध्यप्रदेश की अवैध शराब को खपाए जाने की सुचना के बाद बड़ी कार्यवाही करते हुए बसागुड़ा थाना ने 207 पेटी अवैध शराब सहित आरोपियों को धर दबोचा। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिला जाँच करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसागुड़ा थाना क्षेत्र के हीरापुर में अवैध शराब की 207 पेटी शराब आरोपियों सहित जप्त किया है। मुखबिर से सुचना मिली थी की स्कुलपारा बसागुड़ा निवासी तिरुपति जंगम के द्वारा हीरापुर निवासी आयतु कारम के घर अवैध शराब छिपा कर रखा गया है। सुचना पर एसपी जितेंद्र यादव के मार्ग दर्शन में एसडीओपी आवापल्ली तिलेश्वर यादव के प्रवेक्षण में थाना प्रभारी बसागुड़ा मनोज सिंह द्वारा कार्यवाही किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तिरुपति जंगम के निशांदेही पर आयतु कारम के घर छापा मार कर गोवा 116 पेटी, खुला 252 पौवा, नंबर 1की 7 पेटी किंगफ़िशर बियर 82 पेटी बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित क़ीमत 10 लाख 73 हजार 800 रूपये हैं।
पुलिस के पुछ ताछ पर मुख्य आरोपी तिरुपति जंगम ने बताया की गीदम निवासी सुल्तान द्वारा अवैध शराब लाकर हीरापुर के कारम पारा में आयतु के घर छोड़ना और समय समय पर अन्य जगहों पर लेजाकर विक्रय किया जाता हैं। उक्त अवैध शराब के दस्तावेज मांगे जाने पर नही होने से अवैध शराब की विडिओग्राफी कर गवाहों के समक्ष जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही हैं। आरोपी तिरुपति जंगम और आयतु कारम कार्यवाही पश्चात न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया हैं।