आठ इनामी माओवादियों सहित 14 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205,210, केरिपु 196, 229 बटालियन की संयुक्त टीम टेकमेटला, नडपल्ली, मल्लापेंटा की ओर निकली थी। इसी दौरान मल्लापेंटा और नडपल्ली के जंगल से 14 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है। पकड़े गये माओवादियों में आठ माओवादियों पर 36 लाख रूपये का ईनाम घोषित था । पकड़े गये सभी माओवादी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए गंभीर घटनाओं में शामिल रहे।

पकड़े गये माओवादियों में कमली कोडेम उर्फ़ कोदुम (सीआरसी कम्पनी नंबर 02 PPCM) पर 8.00 लाख और चैते सोढ़ी उर्फ़ रिलो (सीआरसी कम्पनी नंबर 02PPCM) पर 8.00 लाख, जोगी सोढ़ी उर्फ़ टोक्कू (सीआरसी कम्पनी नंबर 02 PPCM ) पर 8.00 लाख, राजे सोढ़ी उर्फ़ बोड्डो पर 8.00 लाख का ईनाम घोषित था। इसी प्रकार देवा मडकम कोमटपल्ली RPC जनताना सरकार अध्यक्ष पर 1.00 लाख, कोसा मड़वी मिलिशिया प्लाटून कमांडर पर 1.00 लाख, लिंगा कुहरामी उर्फ़ गेल्ले लिंगा पर 1.00 लाख, हूंगा कुंजाम DKMS अध्यक्ष पर 1.00 लाख का ईनाम घोषित था। इनके आलावा DKMS सदस्य जोगा मडकम, संघम सदस्य हुर्रा मडकम, पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य सोमड़ा मडकम, रामा माड़वी, हूंगा माड़वी, सुक्का माड़वी शामिल हैं।

पकड़े गये माओवादियों के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कारवाही के पश्चात न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *