रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने में असफल है सरकार, इस कारण मजदूर पलायन करने के लिए हो रहे हैं मजबूर – श्रीनिवास
बीजापुर : – मजदूरी के लिए पलायन कर रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन के पलटने से दो मजदूरों की मौत पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार आड़े हांथो लेते हुए कहा कि मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक को आड़े हांथो लेते हुए प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा कि एक ओर दूसरे प्रदेश में मजदूर बंधक बने प्रताड़ित हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पलायन रोकने में सरकार और जिला प्रशासन नाकाम हो रही। इन्ही नाकामी के चलते पलायन कर रहे मजदूरों की वाहन तेलंगाना के पेरुर के समीप दुर्घटना हो गई जिसमें जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई है, वही कई मजदूर घायल हैं।
श्रीनिवास मुदलियार ने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और घायलों की बेहतर इलाज की मांग सरकार से की है। वहीं इस विषय पर श्री मुदलियार ने स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लिया है,कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में असमर्थ हैं, विधायक सिर्फ आदिवासियों की राजनीति करते हैं रोजगार पर कोई योजना और दूर दृष्टि सोच नही है। मजदूरों को मिलने वाली रोजगार गारंटी योजना के कार्य व्यक्तिगत लाभ के लिए मशीनों के माध्यम से करवाया जा रहा है,जिसके चलते मजदूर बाहरी राज्य में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, अन्य प्रदेश में जाकर कहीं बंधक बन रहे हैं तो कहीं प्रताड़ित हो रहे हैं। स्थानीय विधायक गंभीरता दिखाएं और सरकार को जिले की परिस्थितियों से अवगत करवाते हुए स्थानीय आदिवासियों के लिए रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य करें।