बेदरे से बीजापुर बस सेवा शुरू, कलेक्टर और एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र के बड़ी आबादी को मिलेगी आवागमन सुविधा

बीजापुर :- जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र बेदरे से बीजापुर के लिए आज बस सेवा शुरू हुई। इस मौके पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत रवि साहू सहित जिला पंचायत सदस्य सोमारूराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उक्त बस सेवा शुरू होने से अब धुर नक्सली प्रभावित ईलाके के एक बड़ी आबादी को तहसील और जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधा मिलेगी। इस बस सेवा के आरंभ होने पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह परिलक्षित हुआ। इस दौरान बेदरे से कुटरू आने वाले बेदरे निवासी ग्रामीण मनीष पुंगाटी, दिनेश ओयाम, मनोज वाचम, सन्नू मज्जी, महेश मज्जी, पालीबाई आदि ने बस में सवार होकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर बस सेवा संचालित होने से आवागमन सुविधा मिलेगी। वहीं हाट-बाजार सहित अन्य स्थान पर कृषि उपज, वनोपज और साग-सब्जी के विक्रय के लिए भी आसानी होगी। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए सुविधा होगी। जिला प्रशासन द्वारा अंदरूनी ईलाकों को आवागमन सुविधा से जोड़ने के लिए डीएमएफ मद से क्रय उक्त बस का संचालन जनपद स्तरीय परिवहन समिति के द्वारा की जा रही है। इस बस सेवा के शुरू होने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर एसडीओपी कुटरू अभिनव उपाध्याय, तहसीलदार भैरमगढ़ जुगल किशोर पटेल, सीईओ जनपद पंचायत जेआर अरकरा तथा अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *