![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220224-WA0060.jpg)
सहायक आयुक्त पर समीक्षा बैठक में लगा जातीगत, गालीगलौच देने का आरोप, सभी आश्रम अधीक्षकों ने की विधायक से लिखित शिकायत
बीजापुर:- बड़ा अजीब वाक्या सामने आया कि एक आला दर्जे के अधिकारी अपने कर्मचारियों को समीक्षा बैठक में जाति गत गालीगलौच करते हुए सभी को अपमानित करता है,यह वाक्या जब सभी अधीक्षक लिखित शिकायत करने विधायक निवास पर आये तब सामने आया कि 21-02-2022 की समीक्षा बैठक में सहायक्त आयुक्त द्वारा सभी अधीक्षकों जिसमे महिलाएं भी शामिल है को जाती गत व गन्दी गन्दी गालियॉ दी गई,जिससे सभी आश्रम अधीक्षकों व अधिक्षिकाओ को अपमानित किया गया है, सभी आश्रम अधीक्षकों ने लिखित में शिकायत की व अपनी फरियाद सुनाई,गालियों की लम्बी फेहरिश्त के साथ 65 अधीक्षकों व अधिक्षिकाओ ने हस्ताक्षरित आवेदन क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी को दिया है।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220224-WA0062.jpg)
इस मामले पर विधायक विक्रम मंडावी ने सभी अधीक्षकों व अधिक्षिकाओ की बात गम्भीरता से सुनने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।अधीक्षकों ने अपने लिखित शिकायत में लिखा है कि अगर 05 दिवस में उक्त अधिकारी को जिले से बाहर ट्रांसफर नही किया जाता है,तो सभी अधीक्षक,अधिक्षिकाओ सहित सामुहित स्तीफा देंगे।