जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा कर मक्के की खेती
बकावंड। वन परिक्षेत्र बकावंड ग्राम जुनावनी में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। ग्रामीण इस अवैध कब्जे के विरोध में लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने बड़े जंगल क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी बकावंड को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम के निवासी बैसाखू पिता लखमू ने बड़े जंगल के क्षेत्र की लगभग 5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है। बैसाखू ने इस जमीन पर मक्के की फसल लगा ली है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के अतिक्रमण से जंगल की भूमि लगातार सिकुड़ रही है और वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने मांग की है कि अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और मक्के की फसल को जप्त किया जाए, ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह का कार्य न कर सके। इस दौरान जंगल अध्यक्ष सोनसिंह, बुधराम, देबो, जदू, बोका, जितेंद्र, राजेश्वर कमलोचन, दसमू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
