अभियान चलाकर पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों को किया जा रहा है भर्ती

बीजापुर :- कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में पोषण पुनर्वास केंद्रों की बड़ी भूमिका है पोषण केंद्रों के माध्यम से ही कुपोषित बच्चों के जीवन में सेहत की बहार लाने की कोशिश को काफी सफलता मिली है और कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है इन केंद्रों के माध्यम बीजापुर जिला के पोषण पुनर्वास केंद्र भी अब कुपोषण मुक्ति के अभियान में सहभागिता निभाने लगा है कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर चिन्हांकित गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है।।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृहभेट कर नियमित रूप से गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवारों के यहां भ्रमण किया जा रहा है और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत प्रदाय वितरित पौष्टिक आहार की जानकारी दिया जा रहा है और परामर्श कर उन्हें बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में 15 दिवस भर्ती होने की सलाह भी दिया जा रहा है सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा गृह भ्रमण के दौरान स्वयं उपस्थित होकर परिवारों का परामर्श किया जा रहा है और सलाह दिया जा रहा है कि नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में आकर गर्म भोजन और अतिरिक्त पौष्टिक आहार को प्राप्त करें।। साथ ही अपने घर में खानपान में हरी सब्जियों का अधिकाधिक शामिल करें।। वर्तमान में जिला चिकित्सालय बीजापुर, भैरमगढ़, गंगालूर, कुटरु, मद्देड, भोपालपटनम में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है । वर्तमान में इन बच्चों के माता-पिता को नियमित रूप से परामर्श करने के पश्चात पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए सहमत हुए हैं पोषण पुनर्वास केंद्र में ऐसे ही बच्चों को रखा जाता है जिनमें गंभीर तीव्र कुपोषण होता है समय पर इनकी पहचान करके पोषण अनुपूरण एवं चिकित्सकीय इलाज एवं माता को परामर्श देकर सुधार किया जाता है पोषण पुनर्वास केंद्र में 15 दिनों तक बच्चे और मां के लिए अच्छे भोजन की व्यवस्था के साथ पोषण व स्वच्छता के बारे में नियमित समझाइश दिया जाता है। 15 दिवस पश्चात पोषण पुनर्वास केंद्र से वापस घर जाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा नियमित रूप से बच्चों का गृह भ्रमण कर किया जाता है जिससे कि जल्द से जल्द उनके स्वास्थ्य में सुधार होकर वह गंभीर कुपोषण से बाहर आ पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *