![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220401_112242-scaled.jpg)
जिले के कुटरू और गंगालूर को तहसील बनाये जाने पर जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप और मंगल राना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार
बीजापुर :- गुरुवार 31 मार्च 2022 का दिन क़ुटरु और गंगालूर के लिए ऐतिहासिक दिन तब बना जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश में 23 नये तहसीलों को पूर्ण तहसील का दर्जा देते हुए उनका वर्चुअल शुभारम्भ किया, जिनमें बीजापुर जिले के क़ुटरु और गंगालूर भी तहसील के रूप में शामिल थे अब ये दोनों पूर्ण रूप से तहसील हो गए है, इसके साथ ही बीजापुर जिले में तहसीलों की संख्या चार से बढ़कर छः हो गई है। अब क़ुटरु और गंगालूर में नियमित रूप से तहसील कार्यालय खुलेंगे और राजस्व से सम्बंधित समस्त कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न होगा। क़ुटरु क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप एवं गंगालूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंगल राना ने क़ुटरु और गंगालूर को पूर्ण तहसील बनाये जाने पर क़ुटरु और गंगालूर सहित जिले वासियों की ओर से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, उद्योग एवं आबकारी मंत्री व बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी का आभार जताया है। अपने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में सोमारु कश्यप एवं मंगल राना ने कहा कि “क़ुटरु और गंगालूर को तहसील बनाने की माँग लम्बे समय से थी अब दोनों पूर्ण रूप से तहसील बन गए है। क़ुटरु और गंगालूर पूर्ण रूप से तहसील बनने से इन दोनों ही क्षेत्र के लोग प्रशासन से सीधे सम्पर्क होगा और जनता एवं प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी क्षेत्र के विकास तथा काम-काज में कसावट आएगी जिसका सीधा लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा।” दो नए तहसीलों के बनने से क़ुटरु और गंगालूर सहित जिले भर में हर्ष का माहौल है, लोग एक दूसरे को बधाइयाँ दे रहे है।