![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220401-WA0210.jpg)
वर्षों बाद मिले सहपाठियों ने निःशुल्क ब्लड बैंक की स्थापना का रखा प्रस्ताव, वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 28 वर्षों बाद 43 सहपाठी एक जगह हुए एकत्रित
बीजापुर :- जिले के भोपालपटनम हाई स्कुल में 1993-94 में अध्ययनरत सहपाठी 28 वर्षों बाद एक जगह एकत्रित होकर बीते दिनों की याद ताजा करते हुए जिला मुख्यालय में एक निःशुल्क ब्लड बैंक और फ्री एम्बुलेंस स्थापना का प्रस्ताव रखा । निःशुल्क ब्लड बैंक की स्थापना से जिले के गरीब मरीजों को भटकने की आवश्यकता नही होगी, वहीं मरीजो के लिए फ्री एम्बुलेंस की व्यवस्था भी करने की इच्छा भी जाहिर किया । इस प्रस्ताव को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के समक्ष रखा गया, विधायक ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220401-WA0213-1024x462.jpg)
जिले के विभिन्न स्कूलों में अध्ययन कर चुके छात्र आज देश प्रदेश के अलग अलग जगहों पर नौकरी या व्यापार कर रहे हैं । भोपालपटनम हाई स्कूल में 1993-94 बेच के एक छात्र शिवा रेड्डी ने वाट्सएप पर क्लासमेट नाम से एक ग्रुप बना कर धीरे धीरे अपने सहपाठियों को जोड़ते हुए आपस मे संवाद स्थापित किया , आज इस ग्रुप में 70 सहपाठी जुड़ चुके हैं । ग्रुप में जुड़े सभी सहपाठियों ने लगभग 28 वर्षो बाद आपस मे मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए पिकनिक की योजना तैयार किया । इस योजना को अधिवक्ता सलीम पाशा ने साकार करते हुए भोपालपटनम के चन्दनगिरी में मिलन समारोह का आयोजन किया । इस समारोह में 43 सहपाठी उपस्थित होकर अपने बीते दिनों को याद करते हुए अपने अपने अनुभव साझा किया । मिलन समारोह के दौरान सभी ने मौज मस्ती करते हुए खुशियों को आपस मे बांटा । इस दौरान शिवा रेड्डी जो वर्तमान में एकलव्य विद्यालय बास्तानार में प्राचार्य है ने जिला मुख्यालय बीजापुर में निःशुल्क ब्लड बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव को सभी साथियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने की बात कही , और बात विधायक तक पहुंचाया । सहपाठियों का यह प्रताव कब तक मूर्त रूप ले पायेगा यह बता पाना सम्भव नही है । किंतु जिले में अध्ययनरत छात्रों की इस सोच को जिले वासियों का पूरी तरह समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा यह निश्चित है ।