पेट्रोल/डीज़ल की बढ़ती क़ीमतें मोदी सरकार व भाजपा की जन-धन लूट योजना- लालू राठौर

बीजापुर :- सोमवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में “महंगाई मुक्त भारत अभियान” के तहत ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने देश में पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की बेलगाम बढ़ती क़ीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक सुर में मोदी सरकार और भाजपा की ग़लत नीतियों को महंगाई का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि देश के प्रधान मंत्री और भाजपा कब तक आम लोगों को उनके मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम करेगी आज कमरतोड़ महंगाई ने किसानों, ग़रीबों, आदिवासियों और आम जन को आर्थिक रूप से कमजोर करने में मोदी सरकार और भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है जब भी मोदी सरकार और भाजपा नीतियाँ बनाती है ये नीतियाँ केवल मोदी सरकार और भाजपा के उद्योगपति मित्रों और उनके बड़े व्यापारियों के लाभ के लिए ही बनाती है।

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने मई 2014 से 04 अप्रेल 2022 के मध्य पेट्रोल/डीज़ल के बड़े हुए मूल्यों को “मोदी सरकार का जन-धन लूट” करार देते हुए एक चार्ट भी जारी किया जिसमें उन्होंने मई 2014 पहले स्कूटर/बाइक- 714, कार- 2856, ट्रैक्टर- 2749 और ट्रक- 11456 रुपए में टैंक फ़ुल भर जाता था पर 4 अप्रेल 2022 की स्थिति में स्कूटर/बाइक- 1038, कार- 4152, ट्रैक्टर- 4563 और ट्रक- 19014 रुपए में टैंक फ़ुल हो रहा है। जबकि क्रूड आइल मई 2014 से पहले 108.05 डालर प्रति बैरल था जबकि आज अर्थात् 04 अप्रेल 2022 की स्थिति में 99.42 डालर प्रति बैरल है बावजूद इसके पेट्रोल/डीज़ल के क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि क्यू ?

उपस्थित लोगों को ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रवतियाउद्दे, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रवतिया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष एजाज़ सिद्दीक़ी एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम एवं ज़िला महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग ने आभार प्रकट किया। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य संत कुमारी मंडावी, सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, मंगल राना, रमेश यालम, सुकलु पुनेम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रितेश दास, वरिष्ठ पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवीण डोंगरे, कलाम खान, कविता यादव, सोनमती ताटी, ललिता झाड़ी, लक्ष्मण कड़ती, बोधि ताटी, अनिता तेलम, सहदेव नेगी, सीता राम माँझी, सोनू पोटाम, महेश हेमला, आयतु हेमला, वासम रामाराव, पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *