![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220408-WA0384.jpg)
हड़ताली मनरेगाकर्मी 11 अप्रैल को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन, रैली निकालने एसडीएम को सौपा पत्र
बीजापुर- मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवम ग्राम रोजगार सहायकों ने छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से लगातार हड़ताल पर हैं। अभी तक शासन स्तर पर मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं कि जा रही है। जिसके चलते 11 मार्च को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में संगठन द्वारा रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपें जाने की रणनीति बनाई गई है।
संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने के संबंध में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर हम सभी मनरेगा कर्मचारी 4 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन पर है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के कोषाध्यक्ष पदुम साहू ने बताया कि प्रांतीय टीम के रणनीति अनुसार 11 अप्रैल को जिला स्तरीय रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए 8 मार्च को बीजापुर एसडीएम देवेश कुमार ध्रुव को पत्र प्रेषित किया गया है।
इस दौरान संघ के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सुशील दुर्गम, उपाध्यक्ष सोनम साहू,सदस्य विक्रम वर्मा, रूखमणी श्रीवास्तव, ममता जव्वा, हेमलता चंद्रा , तोरण लाल उर्वशा, ललित मानिकपुरी, जय ध्रुव, सिलिप प्रधान , ममता जव्वा, रूखमणी श्रीवास्तव, हेमलता चन्द्रा उपस्थित थे ।