क्षेत्र में सुखशांति की कामना को लेकर बंगीय समाज के लोग गेरुआ वस्त्र धारण कर महीने भर नन्गे पांव भजन कीर्तन करते हुए घूमते हैं गांव गांव

छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) – परलकोट बंग बाहुल्य क्षेत्र छोटे कापसी के साथ पूरे परलकोट में बंग समाज के लोगों द्वारा चैत्र माह में शिव पार्वती की पूजा अर्चना करते है। यह परंपरा सालों से चली आ रही है, यह पूजा बेहद कठिन होती है,चैत्र माह के शुरुआत दिन से पूजन अर्चना पूरे महीने भर तक 25 से 30 लोगों की टोली नंगे पांव,गेरुए रंग के वस्त्र धारण कर गांव गांव भजन कीर्तन करते हुए भ्रमण करते है,भजन कीर्तन करते हुए घर-घर घूमने के दौरान भिक्षा रूप में जो भी अनाज मिलता है उसे एकत्रित कर उसी रात में बिना तेल मसाले के मिट्टी वाले पात्र में सिर्फ उबाल कर भोजन बना कर सभी सदस्य एक साथ नीचे जमीन पर बैठकर ग्रहण करते है, टोली के सभी सदस्य दिनभर उपवास करते है एक साथ रात में ही उबाल कर भोजन करते है।

माह के अंत में शिव विवाह और उसके दूसरे दिन बहुभात कर सभी भक्तगण ग्रामवासियों की उपस्थिति में नील पूजा कर छिंद पेड़ पर टोली के सदस्य ऊपर चढ़ कर शंख, काशा ढोल की धुन पर पेड़ पर नृत्य कर पेड़ पर लगे खजूर नीचे गिराते एवं तोड़कर भक्तगण की ओर फेका जाता है जिसे लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण कर उपवास तोड़ते है। बता दे कि चैत्र माह के पालन करने वाले परिवार पूरे महीने भर शाकाहारी भोजन ग्रहण करते है।
झुनू हालदार, राजेश कापसी निवासी ने बताया कि परलकोट में सुखशांति बनी रहे, महीने भर नंगे पांव,गेरुए वस्त्र धारण कर गांव-गांव करते भजन कीर्तन करते समाज के लोग घूमते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *