कलार समाज ने पड़ोसी राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के लिए बढ़ाये हांथ
भोपालपटनम (जरखांन) :- भोपालपटनम तहसील के कलार समाज ने हॉल ही में आये बाढ़ की तबाही से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गडचिरोली जिला सिरोंचा तहसील के ग्राम सोमनपल्ली जो पूरी तरह बाढ़ के चपेट में आकर लोग बेगर होकर रास्ट्रीय राजमार्ग 63 रोड़ किनारे दोनों तरफ झिल्ली बांधकर छोटा सा आशियाना बनाकर गुजारा कर रहे है,जिनके सहयोग के लिए आज कलार समाज मदद की हाथ बढाते हुए समाज की ओर से चावल दाल नमक मिर्ची आदि रोजमर्रा की सामग्री बांटा गया । यह समाज का सरहनीय पहलू है और इस प्रकार के सहयोग को देखकर ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया ।
मीडिया कर्मियों ने जब ग्रामीणों से जानकारी लिया गया तो उन्होंने ने बताया कि राज्य के पुर्व (पालकमंत्री)राज्यमंत्री विजय भाऊ वाडेतिवार व वर्तमान विधायक धर्म राव बाबा आत्राम व तहसीलदार निरक्षण में आये थे । उनके समक्ष हमने मांग रखा है कि यह क्षेत्र डुबान में आता है इस हेतु हम सब ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान में बसावट के लिए जमीन देने के बात रखी जिस पर उन्होंने शासन प्रशासन से चर्चा करने की आश्वाशन दिया है । इस दौरान कलार समाज के बसन्त राव ताटी के श्याम राव, अरिगेल रमेश, अरीगेल तिरुपति, पी संतोष, कुमार पाडाला, सत्यनारायण पी, दामोदर प्रशांत ताटी, सी एच एम ओ (नारायणपुर) डॉ बी आर पुजारी, आर वेणुगोपाल सांसद प्रतिनिधि रविद्र आनकारी एव ग्रामीण मीडिया कर्मी उपस्थित थे