![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230510-WA0021.jpg)
कापसी में हुआ विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया, जनता की मांग पर कापसी लैम्पस में वाटर फिल्टर की विधायक ने की घोषणा
विधायक कार्यालय उद्घाटन पर कापसी क्षेत्र 20 युवा कांग्रेस में हुए शामिल
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- विधायक अनूप नाग आपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को कापसी में विधायक कार्यलय का किया शुभारंभ। साथ ही जनता से सीधे रूबरू हुए,अब जनता से हर रविवार को कापसी में विधायक से भेंट मुलाकात कर पायेंगे। विधायक कार्यालय के उद्घाटन होते ही विधायक से प्रेरित होकर कापसी क्षेत्र के 20 युवा हर्षित विश्वास,कौशिक विश्वास,महेश मलिक प्रसनजीत मंडल,मिनाल विश्वास,मृदुल मंडल,विपुल मंडल प्रसनजीत मंडल,गोस्टो गोपाल डाकुआ,प्रशांत हालदार मृणाल बड़ाई,सूरज मंडल,आनंद सरकार विक्की विश्वास अभिजीत मंडल,प्रदीप दत्ता,नारायण वाइन,अमृत मंडल बाबूराम मंडल ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, विधायक द्वारा युवाओं को गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया गया, दरअसल कापसी जोन के कार्यकर्ता द्वारा विधायक अनूप नाग से कापसी में कार्यालय खोलने की मांग किया गया था, कापसी जोन के कार्यकर्ता का कहना है कि कापसी क्षेत्र के जनता व कार्यकर्ताओं को अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते कापसी क्षेत्र के जनता व कार्यकर्ता द्वारा कापसी में कार्यालय खोलने की मांग किया गया था ताकि हर रविवार को विधायक जनता से सीधा रूबरू हो सके ।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230510-WA0020-1024x768.jpg)
क्षेत्र की जनता के मांग पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग द्वारा कापसी में कार्यालय खोलने की अनुशंसा किया गया। जिसके उपरांत आज कापसी में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया विधायक अनूप नाग का कहना है कि जनता ने मुझे चुना है मैं हमेशा अंतागढ़ विधानसभा के जनता का आभारी रहूंगा,मैं हमेशा से चाहता था कि जनता से सीधे बात हो,जिससे कि जनता के समस्या को सुनने व उनके मांगो को पूरा कर सकू।इसी उद्देश्य से कापसी मैं विधायक कार्यालय खोला गया है,जिससे कि जनता सीधे भेट मुलाकात हो सके । अनूप नाग ने आगे बताया कि कापसी क्षेत्र की जनता हर रविवार को कार्यालय में अपने समस्या का सीधा संवाद कर सकते हैं मेरा प्रयास रहेगा की हर हफ्ते रविवार को जनता से भेंट मुलाकात कर सकूं। वही कापसी क्षेत्र के जनता द्वारा कापसी लैम्पस में वाटर फिल्टर की मांग किया गया तो तत्काल विधायक ने कापसी लैम्पस में वाटर फिल्टर लगाने की घोषणा भी कर दिया। इस अवसर पर नंप पखांजुर अध्यक्ष बप्पा गंगोली,ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा,जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास,सुप्रकाश मल्लिक,युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष सूरज विश्वास,राकेश मधु, संजय कीर्तनीय, मनोज सरकार,धीरज ढाली,बापन सरकार,विश्वजीत दास,संतोष साहा,चेतराम गिलहरे,नेताजी,और समस्त वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस के साथी गण उपस्थित थे।