कापसी में धूमधाम से मनाई रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, टैगोर के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की दी गई सीख

छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- रबिन्द्र मंच समिति कापसी के द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुप्रसिद्ध साहित्यकार रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती हर्षउल्लास के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समिति के पदाधिकारियों रहे।

गुरुदेव रवींद्रनाथ के छवि चित्र के समक्ष समिति के सदस्यों ने पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परलकोट क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों ने टैगोर द्वारा रचित गानों और कविताओं की सुमधुर एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी। उन्होंने नृत्य एवं एकांकी के माध्यम से गुरुदेव के जीवन से जुड़ी अनेक रोचक घटनाओं को प्रस्तुत किया। छात्राओं ने अनोखी प्रस्तुतीकरण के द्वारा भी टैगोर के जीवन चरित्र एवं आदर्शों को प्रस्तुत किया।
समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्रनाथ टैगोर एक कवि, लेखक,ही नहीं अपितु एक शिक्षक,दार्शनिक और चित्रकार भी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन ही प्रेरणास्पद है। रबिन्द्र मंच के पदाधिकारियों ने छात्राओं को भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता एवं नोबेल पुरस्कार विजेता श्री रविंद्रनाथ ठाकुर के आदर्शों एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन रबिन्द्र मंच समिति के अध्यक्ष जगदीश विस्वास,रेबति बाला,शुभाशीष नाग,आलोक विस्वास,रंजीत कर,मनमथ दत्ता,मोहन मालिक,मनमथ मंडल,स्वतंत्र नामदेव,कृपासिंधु मास्टर आदि ने किया। अंत मे समिति के सदस्यों ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया। साथ ही समिति के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और कहा क्षेत्र में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए,ताकि देश के इतिहासों में जिनका नाम का जिक्र है उन्हें हम याद कर नमन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *