बीजापुर जिले में पहली बार आधार परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन


बीजापुर :- बीजापुर जिले में आयोजित इस परीक्षा में बीजापुर जिले के नामांकित 61 अभ्यर्थी में से 58 उपस्थित हुए तथा 3 अनुपस्थित रहे। उपस्थित 58 अभ्यर्थियों में से 40 अभ्यर्थी आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो पाए। दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों के आधार नहीं बनने की समस्या तथा आधार ऑपरेटर की कमी को देखते हुए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने यूआईडीएआई व एनएसईआईटी से विशेष अनुमति लेकर जिला कार्यालय के डाटा सेंटर में आधार परीक्षा आयोजित करवाए। कलेक्टर द्वारा पी संगीता डीडीजी (आधार)यूआईडीएआई व समीर विश्नोई सीईओ चिप्स से निजी निवेदन पर ही परीक्षा का आयोजन बीजापुर में संभव हो पाया। नही तो अभ्यर्थियों को जगदलपुर, रायपुर एवं वरंगल जैसे शहर जाना पड़ता । एसडीएम देवेश ध्रुव व डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने यूआईडीएआई एवं एनएसईआईटी से संपर्क करके 61 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र रायपुर जगदलपुर तथा वारंगल जैसे शहरों से ऑनलाइन बदलवा कर डाटा सेंटर जिला कार्यालय बीजापुर करवाए। चारों विकास खंडों से एसडीएम के माध्यम से आधार ऑपरेटर तैयार करने के लिए 12वीं पास अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें ऑनलाइन आवेदन भरवाया गया। नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे के द्वारा यूआईडीएआई की वेबसाइट से मॉडल क्वेश्चन पेपर निकलवा कर सभी अभ्यर्थियों को वितरण कराया गया। जिला कार्यालय में बुलाकर क ब्रीफिंग व परीक्षा की तैयारी करवाया गया। जिला कार्यालय के डाटा सेंटर में 25 सितंबर 2021 को तीन पॉली में 61 अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आधार परीक्षा आयोजन कराया गया।आधार परीक्षा में यूआईडीएआई व एनएसईआईटी की तरफ से अनित तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर आधार (यूआईडीएआई) नीलेश कुमार सोनी, प्रोजेक्ट मैनेजर (आधार चिप्स) सौरभ रामटेके, ममता जोशी एवं साक्षी महतो जिला बीजापुर में आकार अपने मार्गदर्शन में परीक्षा संपन्न कराए।जिला प्रशासन के सहयोग से ही आज बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों गंगालूर,चेरपाल, कुटरू ,बासागुड़ा तारलागुड़ा ,बारेगुड़ा क्षेत्रों से आधार ऑपरेटर कराया जा रहा है एवं परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर सिस्टम एवं आधार किट उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन के इस सराहनीय कार्य के लिए आधार परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों ने आभार व्यक्त किया है। आधार परीक्षा आयोजन करवाने के लिए आदित्य सिंह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व सुनील दुर्गम प्रभारी ईडीएम का विशेष रुप से सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *