अब इस महाविद्यालय में लगेगी विज्ञान संकाय की कक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्नातकोत्तर प्रारम्भ करने की स्वीकृति
बीजापुर :- ज़िले के महाविद्यालयीन छात्रों के लिये 25 सितम्बर शनिवार एतिहासिक दिन तब बना जब छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने ज़िला मुख्यालय बीजापुर स्थित शहिद वेंकट राव महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति दे दी, अब ज़िले के छात्र रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाईं बीजापुर में ही कर सकेंगे साथ ही बी॰एस॰सी॰ गणित समूह एवं बी॰एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस) की भी कक्षाएँ शहिद वेंकट राव महाविद्यालय में लगेंगी जिसकी भी स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग ने दे दी है।
ज़िले में विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कक्षाएँ प्रारम्भ होने पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ज़िले के छात्रों को बधाई एवं शुभ कामनएँ देते हुए कहा कि “उच्च शिक्षा के लिए बीता शनिवार बीजापुर ज़िले के महाविद्यालयीन छात्रों के लिए ख़ास रहा, अब ज़िले के छात्र बीजापुर जैसे क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा ले सकेंगे और अन्य जिलों में जाकर पढ़ाई करने से होने वाले ख़र्चों से भी छात्रों को निजात मिलेगी।”