सेवा की प्रतिमूर्ति हैं हमारी मितानिन बहनें : रेखचंद जैन


नगरनार में आयोजित मितानिन सम्मेलन में शामिल हुए विधायक

नगरनार :- मितानिनें वास्तव में सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। अपने परिवार की चिंता छोड़ वे अपने कार्यक्षेत्र के लोगों की सेहत की चिंता में डूबी रहती हैं। ऐसी सेवाभावी बहनों को मैं नमन करता हूं।

उक्त उदगार संसदीय सचिव एवं जगदलपुर क्षेत्र के विधायक रेखचंद जैन ने नगरनार में 7 जून को संपन्न विकासखंड स्तरीय मितानिन सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मितानिनें महिलाओं, बच्चों और बड़े बुजुर्गों को स्वस्थ रखने का कार्य कर देश, राज्य और बस्तर के विकास में योगदान दे रही हैं। क्योंकि स्वस्थ रहकर ही व्यक्ति समाज, राज्य और देश के हित में कोई काम कर सकता है। विधायक श्री जैन ने कोरोना की आपदा से लोगों को बचाने में मितानिनों के योगदान का विशेष तौर पर जिक्र किया। कहा कि कोरोना काल में अपने जान की परवाह किए बिना मितानिनों ने जो जनता की सेवा की है, उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। इन बहनों को सेवा की प्रतिमूर्ति कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्हें मेरा नमन है।

मितानिनों का दर्द किया साझा
कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मितानिनों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। अनेक मितानिनों ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। आरंभ में विधायक श्री जैन व अन्य अतिथियों को मितानिनों ने स्मृतिचिन्ह स्वरूप विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए। विधायक रेखचंद जैन के उदबोधन के दौरान अनेक मौकों पर मितानिनों की तालियां गूंजती रहीं। इस दौरान नगरनार के सरपंच लैखन बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल व बीरेंद्र साहनी, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य सियाराम नाग, जलंधर बघेल, लक्ष्मण सेठिया, भेजरीपदर के सरपंच बुधसन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, खंड श्रोत समन्वयक गरुड़ मिश्रा, डॉ. दास, मितानिन जिला समन्वयक शीला सार्वा, ब्लॉक समन्वयक मनोज पांडे, श्यामबती नाग, प्रेम सुंदरी कश्यप, कलावती, प्रेम जोशी बड़ी संख्या में मितानिनें और ग्रामीण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *