राज्य में विकास की नई गाथा लिखी है हमारी सरकार ने : बैज


तोकापाल :- बस्तर के सांसद दीपक बैज, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य बुधवार को तोकापाल ब्लाक की ग्राम पंचायत पलवा पहुंचे। वहां उन्होंने 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जनप्रतिनिधियों का ऐतिहासिक स्वागत किया।

सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने ग्राम पलवा में सुतुलीगुड़ीन माता मंदिर लागत राशि 1.50 लाख रुपए, परदेशीन माता लागत 5 लाख रुपए, भाटागुड़ा नाली निर्माण कार्य लागत 2.50 लाख, सुकमन घर से मेहतर घर तक नाली निर्माण कार्य लागत 6.51 लाख, सेठिया पारा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य लागत 3.51 लाख, आंगनबाड़ी भवन लागत 6.45 लाख रुपए का लोकार्पण किया। सांसद श्री बैज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गांवों के समुचित विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पंहुचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। चाहे बात हो आंगनबाड़ी की, हमारी पहचान हमारी संस्कृति मातागुड़ियों की या सड़क नाली अथवा अन्य कार्यों की, सभी को ध्यान में रखते हुए व आपकी सुविधाओं के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन कार्य कर विकास की गाथा नई गाथा लिखी है। हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार आप सभी के उत्थान और विकास के लिए पूर्णतः समर्पित होकर काम कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य, तोकापाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग, सुखदेव सेठिया, चमरा बघेल, हीरालाल पटेल, बुधराम पटेल, मुन्ना बघेल, रोहित नाग, देवदास पटेल, फोटका दादा, लोकनाथ सेठिया, फगनू राम, सिरहा दादा, मुन्ना पुजारी, गुलाम पुजारी, सीईओ तोकापाल,संतोष कश्यप, महंगू कश्यप, अलबल बघेल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष, युवा और कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *