माता का जयकारा लगाते रेखचंद जैन पहुंचे गांवों के मेलों में


श्रद्धा से की गंगादेवी, मावली और रूपशिला माता की पूजा अर्चना

जगदलपुर :- संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन माता का जयकारा लगाते हुए नियानार और खम्हारगांव में आयोजित देवी मेलों में पहुंचे। उन्होंने श्रद्धापूर्वक गंगादेवी माता, मावली माता और रुपशिला माता की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ तथा बस्तर में सुख शांति एवं समृद्धि स्थापना की कामना की। श्री जैन की भक्ति भावना को देख दोनों गांवों के ग्रामीण अभिभूत हो उठे। अधिकांश ग्रामीणों के मुंह से बरबस ये बोल निकल पड़े कि विधायक हो तो ऐसा।

इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 180 से अधिक देवगुड़ियों एवं मातागुड़ी जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत किया जा चुका है। हमारी आस्था के केंद्रों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं। रेखचंद जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विगत दो वर्षों तक ग्रामीण मेला मड़ई में ऐसा उत्साह नजर नहीं आ रहा था। कोरोना संक्रमण कम होने एवं हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से सीधे पैसे देने की नीति के परिणाम स्वरूप इस वर्ष मेला मड़ई में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को मेला मड़ई की शुभकामनाएं दी तथा ग्राम प्रमुखों के साथ मेला भ्रमण भी किया। इस दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, वरिष्ठ नेता निर्मल लोढ़ा, माटी पुजारी विजय बघेल, जनपद सदस्य घेनवा बघेल, सरपंच चम्पा कश्यप, पुजारी रामचरण बघेल, अशोक कश्यप, तुलाराम बघेल, राजेश कश्यप, सरपंच लैखन गोयल, उप सरपंच पुरषोत्तम कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया, रामदास, जयंती, मीनावती, सोनामनी, सोमारी, नरहरि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *