योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है-विजय बघेल
भिलाई :- भारत सरकार के आयुष मंत्रालय 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे वैश्विक स्तर पर करता है 2023 वर्ष में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ इकाई सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सभी 32 जिलों में जिला स्तर पर नियुक्त जिला कोऑर्डिनेटर के माध्यम से 21 जून को प्रोटोकॉल के अनुसार योग साधकों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य समन्वयक मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया आइए ना वह सूर्या फाउंडेशन के संस्थापक पद्म श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी के प्रेरणा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर जी के निर्देश पर संपूर्ण भारत के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग पूरे भारत में 500 जिलों में योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार कराया गया क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में भी सभी जिलों में योगाभ्यास कराया गया साथ ही भारत के 100 चुने हुए शहरों में छत्तीसगढ़ के चार प्रमुख शहरों में यह आयोजन मुख्य रूप से भी किया गया जिसमें धमतरी बैकुंठपुर बिलासपुर के साथ-साथ दुर्ग जिले के भिलाई शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर स्थित पायोनियर मॉन्यूमेंट परिसर में व्यापक स्तर पर 565 योग साधकों द्वारा एक साथ प्रातः 6:30 से 7:30 के मध्य योगाभ्यास सामूहिक रूप से विभिन्न आसनों के माध्यम से प्रोटो काल द्वारा किया गया सर्वप्रथम योगा उत्सव के आयोजन का उद्घाटन ग्रुप के लोकप्रिय सांसद माननीय विजय बघेल जी व विशिष्ट अतिथि उमेश चितलांगिया ब्रह्माकुमारी बहन आशा समाज सेविका श्रीमती डॉक्टर संगीता शाह एवं बीएसएफ के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशासनिक मनीष सिंहा भाजपा महामंत्री योगेंद्र सिंह पद्मश्री रामचंद्र बारले गायनिक डॉक्टर मानसी गुलाटी के द्वारा शंख ध्वनि के मध्य दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार कर नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन किया इस अवसर पर आयोजक मनोज ठाकरे ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध योग शिक्षिका योग सेवक संस्थान की संचालिका श्रीमती ममता साहू के मार्गदर्शन में कॉमन योग प्रोटोकॉल cyp का अभ्यास कराया जिसमें उन्होंने बैठकर किए जाने वाले आसन एवं डिलीट कर किए जाने वाले आसन जिसमें प्रमुख प्राणायाम हस्त पादासन पर्वतासन ताड़ासन पश्चिमोत्तानासन कपाल भारती भस्त्रिका प्राणायाम, नौकासन अधोमुखी स्वासन सहित अनेक प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास साथ ही विशेष रुप से सूर्य नमस्कार भी कराया और आसन के साथ-साथ उन्होंने आसनों से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी जिसमें उन्होंने बताया योग से मिलता है लचीलापन, योग देता है। तनाव में राहत, योग मन को स्वास्थ्य रखता है, योग दिल की सेहत बेहतर बनाता है, योग से पोस्टर सुधरता है,, योग से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
इस अवसर पर सभी अतिथि को नव्वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतीक चिन्ह मनोज ठाकरे रजनीकांत पांडे प्रशांत शिरसागर किशोर कनोजे सुश्री नीता चौरसिया अशोक जैन प्रकाश गेडाम, उन्नीकृष्णन शांता शर्मा श्रीमती डॉ निर्मला गुप्ता श्रीमती रीता चौरसियाने आदित्य टंडन गणेश गायकी संजय दानी गणेश पांडे मोहन गायकी भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा योग व्यायाम केवल नहीं है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है अपने भीतर विचार संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला भारत की सबसे प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है।
उन्होंने उपस्थित योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी इस अवसर पर समाज सेविका डॉक्टर संगीता शाह ने अपने उद्बोधन में कहा भारत सरकार ने इस वर्ष योग दिवस की थीम वासुदेव कुटुंबाम के लिए योग करें जो पूरे विश्व के मानवता के लिए प्रेरणादायक थीम है धरती एक परिवार है विषय का उद्देश धरती पर सभी लोगों को एक परिवार में रूप में स्वास्थ्य के लिए योग अपनाना चाहिए।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेक्टर 7 की संचालिका बहन आशा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा मेडिटेशन से रिश्ते बेहतर होते हैं, जियो हजारों साल पुराना एक योगिक अभ्यास है जिसमें वर्तमान क्षण की गहराई से अभ्यास होता है इसके करीब 9 प्रकार प्रचलित है मेडिटेशन के माध्यम से मैं अपने अंदर दया की भावना विकसित कर सकते हैं
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्यमी उमेश चितलांगे जी ने अपने उद्बोधन में कहा आप अपने व परिवार के लिए नियमित आधा घंटा समय दें और नियमित योग करें जिससे अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके भारत के प्रधानमंत्री जी ने भारत के 5000 वर्ष पुराने योग को विश्व पटल पर एक नई योग क्रांति के माध्यम से योग को अपनाने के लिए पूरे विश्व को एक किया और संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में नव्वे योग दिवस का प्रतिनिधित्व किया और विश्व पटल पर योग का डंका बजाया।
इस अवसर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग के महत्व बहुत है योग की महिमा अपरंपार है करो योग रहो निरोग का नारा रवि सार्थक होगा हम अपने जीवन में योग को अपनाएंगे।
इस अवसर पर कथावाचक सुंदरकांड के एवं हनुमान चालीसा के वाचक आचार्य कान्हा जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा ऋषि मुनियों की पुरानी परंपरा योगको आज विश्व पटल पर वर्तमान प्रधानमंत्री जी ने भारत की नई पहचान कराई प्राकृतिक चिकित्सा और योग दोनों ही सनातन भारतीय संस्कृति का अंग है सोने पर सुहागा जैसे इन के सहयोग से संपूर्ण स्वास्थ्य को पाया जा सकता है।
इस अवसर पर योगेंद्र सिंह जी ने कहा भारतीय संस्कृति में सिर्फ बल्कि पूरी पृथ्वी को अपना परिवार समझने की भावना पर कार्य करता है जिसे योग कहते हैं।
इस अवसर पर आयोजन के संयोजक मनोज ठाकरेने योग को और व्यापक बनाने के लिए हम आज योग दिवस पर संकल्प लेतेहैं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों में प्रतिमाह निशुल्क योग शिविर 21 जून से 25 जून तक अपने जिला कोऑर्डिनेटर के माध्यम से करेगा।
योग दिवस के समापन पर सभी योग साधकों को अंकुरित स्प्राउट आहार एवं आम का पेड़ खट्टा मीठा वितरित किया गया नव्वे विश्व योग दिवस पर विशेष रूप से 112 आईसीआईसी एकेडमी से आए हुए छात्र और छात्राओं ने सामूहिक अपने यूनिफॉर्म में योगासन किया।
आयोजन का संचालन सुश्री नीता चौरसिया ने किया।
आयोजन की समाप्ति पर आभार भिलाई इस्पात संयंत्र एवं योग साधकों का डॉक्टर लक्ष्य प्रद द्वारा किया गया।
नव्वे विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजन में सांसद विजय बघेल वरिष्ठ उद्यमी उमेश चितलांगिया, डॉ निर्मला गुप्ता श्रीमती तेज साहूभाजपा महामंत्री योगेंद्र सिंह ब्रह्माकुमारी बहन आशा बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनीष सिंहा, सुनील कामडे, पद्मश्री बार ले, समाजसेवी डॉक्टर संगीता शाह आचार्य कान्हा जी महाराज एवं बंधु, बालूराम वर्मा बीपी चौधरी प्रशांत क्षीरसागर, श्रीमती रीता चौरसिया किशोर कनोजे सुनील चौरसिया सीरियल स्वर्णकार श्रीमती किरण भोसले रूपचंद भोसले प्रकाश जी राम उन्नीकृष्णन अशोक जैन रजनीकांत पांडे कमलेश दुबे भागचंद जैन संजय दानी संदीप वाघमारे आईसीएसई स्किल अकैडमी सेक्टर 6 के सेंटर हेड एवं लगभग 512 योग साधकों ने इस अवसर पर सामूहिक योग किया।