जिला अस्पताल बीजापुर की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपाइयों ने फूंका विधायक और जिला प्रशासन का पुतला

बीजापुर :- जिले कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही को लेके भाजपाइयों ने किया जिला प्रशासन और विधायक का पुतला फूंक कर विरोध जताया है ।

दरअसल बुधवार 5 जुलाई को बीजापुर जिला अस्पताल में ईलाज की अभाव में एक मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा कर घेराव कर दिया।बाद गुस्साए लोगों को पुलिस बल पहुंच कर शांत कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार एवं पूरी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबधंन सिविल सर्जन से पूरे मामले पर बात कर उचित्त करवाई की मांग की। क्षेत्र विधायक पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर अस्पताल व्यवस्था सुधारने एवं ध्यान देने की बात की और परिजनों से मुलाकात कर इस पूरे मामले में भाजपा का समर्थन होने की बात कही। अस्पताल प्रबधंन उचित्त कारवाई नही करती है, तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

युवा मोर्चा के बैनर पर विधायक एवं जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया तथा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा नगर के व्यापारियों से कल एकदिवसीय बंद की जाने की अपील कर अपना समर्थन मांगा।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग,st मोर्चा जिलाध्यक्ष जिलाराम राना, मंडल अध्यक्ष अशोक राव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा, मैथुज कुजूर, हरीश बेलसरिया,मिथलेश नाग,बाबू स्वामी, रजन्ना उद्दे,पुष्पा सिन्हा,संगीता,गणेश,हितेश,अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *