कर्मचारी संगठन एवं राजनीतिक दलों ने मिला समर्थन
बीजापुर :- नियमितिकरण को लेकर हड़ताल में बैठे संविदा कर्मचारियों को कैबिनेट की बैठक से आश बंधी थी कि सरकार इनके लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए कुछ निर्णय लेगी, किंतु ऐसा नहीं हुआ। संविदाकर्मी सरकार के रवैए पर सवाल खड़े कर रहे हैं इनका कहना है कि जिन कर्मचारियों को कार्यालयों में सेवा देनी चाहिए वे आज सड़कों पर उतरने मजबूर हो गए हैं क्या यह सरकार की नाकामी नहीं है। संविदा कर्मियों के हड़ताल को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है।
जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने सरकार से अपील की है कि सरकार को संवेदनशीलता पूर्वक विचार कर जल्द कर्मचारियों से बातचीत कर नियमितिकरण को घोषणा करनी चाहिए । अन्यथा स्थिति आने वाले दिनों में और भी खराब होती जायेगी चुंकि इस बार कर्मचारी बिना समाधान के कार्यालय नहीं जाने वाले हैं ।
संविदा कर्मियों के इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी, जमुना सकनी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अजय सिंह पूर्व राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष, सकनी चन्द्रिया पूर्व जिला अध्यक्ष , कर्मचारी फेडरेशन संघ से जिला संयोजक के डी राय, सचिव कैलाश रामटेके, पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष बी आर नरवरिया ने अपना समर्थन देते हुए उनके मांगों को जायज बताया ।हड़ताली संविदा कर्मियों ने तहसीलदार बीजापुर को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा ।