![](https://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230710-WA0015.jpg)
कृषि विभाग ने 40 बोरी नकली खाद सहित पिकप वाहन किया जब्त, आरोपी फरार
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा) :- – ग्राम बापूनगर पीवी 120,35 में रायपुर से पिकअप वाहन में बिना लायसेंस और नकली खाद बेचने की शिकायत के बाद कृषि विभाग ने 40 बोरा डीएपी खाद तथा पिकअप वाहन जप्त किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी जो खाद ले कर पहुंचा था वह कृषि विभाग के दल आने की सूचना के बाद ही फरार हो गया और उसका मोबाईल नबंर भी बंद है। बताया जा रहा है आरोपी महाराष्ट् का रहने वाला है और रायपुर से पिकअप में खाद ला कर ग्राम बापूनगर में डीएपी खाद बेच रहा था।
![](http://thekoshal.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230710-WA0016-1024x473.jpg)
खेती किसानी का सीजन आते ही क्षेत्र में नकली खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है। खाद की दुकानों में अधिक दाम पर खाद बिक रही है तो बिना लायसेंस नकली खाद बेचने का मामला भी अब आने लगा है। शनिवार को छोटे कापसी क्षेत्र के ग्राम बापूनगर में रायपुर से आरोपी अभजित राय 40 बोरा डीएपी खाद ले बेचने पहुंचा और ग्रामीणों को 1350 की खाद 1450 रूपए में गांव में ही बेचने लगा। इस दौरान खाद की बोरी में कम खाद और खाद की गुणवत्ता भी खराब देख ग्रामीणों को शक हुआ। उन्हें लगा की यह खाद नकली है जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी। कृषि विभाग के अधिकारियों की आने की बात सून आरोपी अभजित राय मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने पिकअप वाहन के साथ पिकअप वाहन में लदी 40 बोरा डीएपी खाद जप्त की। इस दौरान वाहन चालक से प्राप्त फोन नंबर पर फोन लगाया गया तो वह बंद मिला। मौके पर पिकअप वाहन का चालक मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया की वह खाद रायपुर के डूमरतरई में एक ट्क से सीधे उनके पिकअप में भरी गई है। भरने वाला कौन था वह नहीं जानता इस दौरान उसे कोई रशीद नहीं दी गई। इस खाद को पखांजूर में लाना था जिसे देना था उनका फोन नंबर दिया गया था वे सड़क पर मिले उन्हें में नहीं जानता। कृषि विभाग ने इस दौरान पिकअप वाहन और मौके से 40 बोरा डीएपी खाद जप्त की है और गाड़ी और खाद पखांजूर पुलिस थाना में सुपुर्द कर दिया गया है।
खाद बेचने पहुंचा आरोपी का नाम अभजित राय बताया जा रहा है पर उसका नाम अभजित राय ही है इसकी अभी कोई गारंटी नहीं है। क्योंकी कृषि विभाग का दल आने के पहले ही आरोपी फरार हो गया। ड्राइवर से प्राप्त नबंर भी बंद है। इस नबंर को जब टू कालर में सर्च किया गया तब यह नाम आया है एसे में अभी नाम यही होने की कोई गारंटी नहीं है। विभाग के पास आरोपी की एक फोटो जरूर है जिसे ग्रामीणों द्वारा बनाऐ गऐ विडियों से लिया गया है। ग्रामीण भी इसके द्वारा खाद बेचने की पुष्टी कर रहे है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि इस पूरे खेल में ओर भी लोगों शामिल है। मामले की जांच के बाद ही इस पूरे नकली खाद का रैकेट सामने आऐगा। इस संबध में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पखांजूर एन.आर नेताम ने बताया की आरोपी मौके से फरार हो गया है ड्ायवर के पास भी कोई दस्तावेज नहीं है। जप्त खाद का सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टी यह खाद में मिटटी मिली होना लग रही है खाद की गुणवत्ता खराब है।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा की प्रदेश भर में खाद की कालाबाजारी हो रही है। पखांजूर में ही यूरिया डीएपी किसानों को मंहगे दामों में बेचा जा रहा है पर कालाबाजारी करने वालों पर कोई कायर्वाही नहीं कर रहा। और अब नकली खाद का मामला भी सामने आ रहा है इस पूरे रैकेट को शासन का संरक्षण है यही कारण है की किसान लूट रहे है और शासन में बैठे लोग कमिशन खा रहे है।
भाजपा मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष अनुकूल मंडक ने बताया किसान को नकली खाद बेचने वाले को पकड़ कर उचित कार्यवाही नही हुई तो हम सब भाजपा कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर संबंधित विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।