कापसी विधायक कार्यालय में अनूप नाग ने लगाया जनता दरबार,लोगों की सुनी समस्या
छोटे कापसी (राजदीप शर्मा):- रविवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग कापसी में अपने विधायक कार्यालय कापसी में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे जहां सुबह से ही विभिन्न गांवो से भारी संख्या में आए कापसी वासियों ने अपने निजी समस्या एवं सामूहिक समस्याओं को विधायक के समक्ष पेश किया। कापसी वार्ड नंबर 2 के लगभग 35 परिवार ने अपनी ज्वलंतसील समस्या वर्षों पुराने रास्त एवं बारिश के पानी की निकाषी को कापसी निवासी आर.के पटेल ने अपनी पट्टे की जमीनी बता कर उक्त जमीन पर मिट्टी डाल दी जिस वजह से रास्ता एवं पानी निकाषी बंद हो गई जिसके कारण लोगों एवं उनके स्वयं के घर में पानी घुस गया था। घर मे पानी घुसता देखा लोगों का गुस्सा होना लाजमी है। परंतु आर.के पटेल ने रास्ता नही देने की बात नही कही थी बल्कि वार्ड नंबर दो के लिए चारो तरफ से रोड़ बनवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि को कहा था,जिसके फलस्वरूप आज मछली बाजार से एक सड़क बनी है। जो वार्ड नंबर दो की इस सड़क में जुड़ती है। उक्त बात विधायक के समक्ष पटेल ने कही। विधायक नाग ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं समझा और जरूरी कार्यवाही के साथ साथ दोनों पक्षों को बुलाकर समझया एवं मौके पर आराई,पटवारी को बुलाकर वास्तविकता को जाने जिसमे दस्तावेज में पट्टे की जमीन होना पाया गया परंतु रास्ता बहुत पुराना है। कापसी निवासी आर.के पटेल ने विधायक के सामने रास्ता छोड़ने की बात कही,ग्रामीणों के द्वारा विधायक के निराकरण का तरीका देख काफी उत्साहित दिखे एवं मौके पर विधयाक का आभार प्रकट किए।
जनता की मांगों और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता :- विधायक
इस दौरान विधायक नाग ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनता की मांगों तथा उनकी निजी समस्याओं का ठोस समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमेशा कार्य कर रहे है।
मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा,बापन सरकार,राधेश्याम ड़े,जयदेव,श्रवण कुमार,हीरा डाक्टर,ठाकुर महलदार,राजेश चिकवा,मनमथ मंडल,कमला जानी,फुलकुंवर इरघट,सूरज विस्वास,अभिराज ढाली,भवतोष मजूमदार,लक्ष्मी इरघट,आर.के. पटेल,रितेश पटेल,प्रदीप कुमार, संध्या सरकार,अंजली डे,सचिन मलिक,बाबुल बैरागी समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।