विधायक साहू ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्र पर्व की बधाई
धमतरी- हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत महत्व है। धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना साहू ने आदिशक्ति की आराधना पर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने पर प्रदेश के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। हम सबकी रक्षा की अवतार, जगत के पालनहार और हमारी भक्ति का आधार मां भवानी है। विधायक रंजना साहू ने कामना की है कि माता रानी अपनी कृपा सभी पर बनाए रखें, समस्त प्रदेशवासियों के कष्ट को दूर करें और सभी नागरिकों को धन-धान्य ऐश्वर्य व सौभाग्य की प्राप्ति हो, मां जगदम्बा से यही मेरी प्रार्थना है। आराधना का पर्व नवरात्रि भक्ति और शक्ति की उपासना का पर्व है और शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए। मां भवानी आपके परिवार को आशीर्वाद प्रदान करें आपका परिवार स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें यही शुभकामनाएं इस नवरात्रि पर्व पर।